'15 साल में कितनी नौकरियां दीं, हिसाब दें', तेजस्वी यादव के वादे पर प्रेम कुमार का तंज

पटना, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर से सत्ता में आने पर सरकारी नौकरी देने के वादे पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने तीखा हमला बोला है।
प्रेम कुमार ने तंज कसते हुए कहा, "लोगों को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। तेजस्वी के परिवार ने 15 साल तक बिहार पर शासन किया। वे पहले बताएं कि उस दौरान कितनी नौकरियां दी गईं। जनता सब देख चुकी है।"
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के वादे खोखले हैं और जनता अब ऐसे दावों पर भरोसा नहीं करती। बिहार की जनता ने आरजेडी के शासनकाल में उनके कामकाज को देखा है और अब वे एनडीए सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट हैं। प्रेम कुमार ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम दिख रहा है।
वहीं, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई पेंच नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व इस पर बातचीत कर रहा है और जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।"
जायसवाल ने आगे कहा कि वे दिल्ली जा रहे हैं, जहां केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम फैसला लेगा।
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने भी सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "सीट बंटवारा केंद्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी है। वे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला लेंगे। हमें उन पर पूरा भरोसा है। एनडीए एकजुट है और बिहार में फिर से सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Oct 2025 10:21 PM IST