ग्वालियर में 15 अक्टूबर को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनों के स्थगन से प्रशासन को मिली राहत

ग्वालियर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश का ग्वालियर इन दिनों सुर्खियों में है, क्योंकि यहां 15 अक्टूबर को दो वर्ग से जुड़े लोग विरोध प्रदर्शन कर ताकत दिखाने वाले थे, मगर अब इन संगठनों ने प्रदर्शन का विचार त्याग दिया है।
इससे प्रशासन को राहत की सांस मिली है। ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से संविधान निर्माता डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने और उसके बाद आए एक विवादित बयान के चलते हालात तनावपूर्ण बन गए थे। दोनों ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे थे और बड़े प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाने का भी ऐलान किया गया था।
इसके चलते प्रशासन की सांसे फूली हुई थीं। प्रशासन के अधिकारी लगातार विभिन्न सामुदायिक व सामाजिक संगठनों से संवाद कर रहे थे और इस प्रदर्शन को रोकना चाहते थे क्योंकि आशंका थी कि इस आयोजन के दौरान लोग माहौल बिगाड़ सकते हैं। संगठनों से जुड़े लोगों ने भरोसा दिलाया है कि 15 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में किसी भी संगठन द्वारा कोई भी आयोजन या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा है ग्वालियर जिले में शांति, सदभाव व आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए हम सब एकजुट हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सामने आईं भड़काऊ व भ्रामक खबरों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित हुई। इस बैठक में सभी ने अपने सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। सभी ने 15 अक्टूबर को कोई भी कार्यक्रम न करने का पुख्ता भरोसा जिला प्रशासन व पुलिस को दिलाया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा पुलिस के साथ मिलकर हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। ग्वालियर व मुरैना की सीमा पर स्थित निरावली सहित ग्वालियर को जोड़ने वाले अन्य मार्गों पर बैरीकेट्स लगाकर वाहनों की बारीकी से चैकिंग की जा रही है। साथ ही आश्रय स्थलों की जांच भी जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा दीपावली त्योहार एवं वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर क्षेत्रवार कार्यपालक दण्डाधिकारियों की तैनाती की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चौहान द्वारा अलग-अलग प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध, बगैर अनुमति रैली, जुलूस, धरना व प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि सभी लोग मिलजुलकर शांति, सदभाव एवं आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दीपावली त्यौहार मनाएं। साथ ही यदि कोई ग्वालियर शहर सहित जिले में कहीं भी शांति भंग करने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस को दें। शांति भंग करने की जुर्रत करने वाले लोगों से प्रशासन व पुलिस सख्ती से निपटेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 12:55 PM IST