उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री का 15 जनवरी से रूस का दौरा
सियोल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। प्योंगयांग और मॉस्को के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग के बीच, उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चो सन-हुई 15 जनवरी को रूस का दौरा करेंगी।
समाचार एजेंसी योनहाप ने उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया, ''विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के निमंत्रण पर डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के विदेश मामलों की मंत्री चो सन-हुई 15 से 17 जनवरी तक रूसी की आधिकारिक यात्रा करेंगी।''
उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब सितंबर में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक रूसी अंतरिक्ष बंदरगाह पर शिखर सम्मेलन में हथियारों के आदान-प्रदान का समझौता किया था। दोनों के बीच समझौते पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
पिछले हफ्ते, व्हाइट हाउस ने कहा था कि रूस ने हाल ही में 30 दिसंबर और 2 जनवरी को यूक्रेन में मिसाइलें दागीं थीं जो उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइलें थी।
--आईएएनएस
एफजेड/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2024 5:02 PM IST