यूपी में 15 दिनों में 1.20 लाख लीटर अवैध शराब जब्त, 4,588 केस दर्ज और 1,398 गिरफ्तारी
लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस)। अवैध शराब निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने को तत्पर प्रदेश सरकार ने महज 15 दिनों में 1.20 लाख लीटर अवैध शराब जब्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान न सिर्फ 4,588 मुकदमे दायर हुए हैं बल्कि 1,398 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी हुई है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिसमस एवं नववर्ष 21 दिसंबर, 2023 से 4 जनवरी, 2024 तक प्रदेश स्तर पर चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध कुल 4,588 मुकदमे पंजीकृत किए गए, जिसके अंतर्गत लगभग 1.20 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई।
अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,398 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की धाराओं में कठोर कार्रवाई की गई।
प्रदेश के आबकारी आयुक्त, सेंथिल पांडियन सी ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु राजस्व प्रशासन, पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त टीमें गठित की गई तथा आवश्यकतानुसार जीएसटी, परिवहन विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया गया।
--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 7:10 PM IST