अपराध: मुंबई पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाया अभियान, 15 दिन में 36 घुसपैठिए गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चलाया अभियान, 15 दिन में 36 घुसपैठिए गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने मुंबई में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर अभियान चलाकर पिछले 15 दिनों में शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों, गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द, देवनार, चूनाभट्टी और घाटकोपर से 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में कई ऐसे लोग भी हैं जो 10 से 15 सालों से मुंबई में रह रहे थे।

मुंबई 6 जनवरी (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस ने मुंबई में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों पर अभियान चलाकर पिछले 15 दिनों में शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों, गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द, देवनार, चूनाभट्टी और घाटकोपर से 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों में कई ऐसे लोग भी हैं जो 10 से 15 सालों से मुंबई में रह रहे थे।

पुलिस ने इन घुसपैठियों के पास से बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों को बरामद किए। जांच में सामने आया कि ये सभी दस्तावेज फर्जी थे। पुलिस ने बताया कि ये दस्तावेज एजेंटों द्वारा बनाए गए थे, जो 5 से 10 हजार रुपये लेकर इन घुसपैठियों के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज तैयार करते थे, जिनकी मदद से उनका आधार कार्ड भी बनवाया गया था।

मुंबई पुलिस के डीसीपी नवनाथ ढवले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, "हमने पुल‍िस को शहर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत हमने पिछले 15 दिन में 18 केस दर्ज किए। कार्रवाई के तहत हमने 36 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।"

उन्होंने आगे कहा, "इन बांग्लादेशियों के पास से हमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी लिविंग सर्टिफिकेट और बर्थ सर्टिफिकेट बरामद किए गए। इस पर आगे की जांच की जा रही है। जिनको हमने गिरफ्तार किया है, वे 10 या 15 सालों से यहां रह रहे थे। ये लोग भारत में आकर दिहाड़ी मजदूरी जैसे- भवन निर्माण, प्लंबिंग जैसे काम कर रहे थे।"

उन्होंने कहा कि यह लोग भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए पांच से दस हजार रुपये तक देते थे। पैसों से ही यह लोग फर्जी दस्तावेज बनवाते थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jan 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story