महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग लगाएंगे संगम में डुबकी, रेलवे चलाएगा 150 से अधिक ट्रेनें

मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग लगाएंगे संगम में डुबकी, रेलवे चलाएगा 150 से अधिक ट्रेनें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई है। कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन एक दिन में करोड़ों लोग स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। प्रयागराज रेल मंडल ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे मौनी अमावस्या के दिन 150 से अधिक ट्रेनें चलाएगा।

प्रयागराज, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ लोगों ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई है। कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या के दिन एक दिन में करोड़ों लोग स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। प्रयागराज रेल मंडल ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे मौनी अमावस्या के दिन 150 से अधिक ट्रेनें चलाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रशासन का अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से स्वाभाविक रूप से रेलवे प्रशासन सतर्क है और तत्परता से पूरी तरह से तैयारियों में लगा हुआ है।

उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दिन विशेष ट्रेनों की अधिकतम संख्या संचालित की गई थी। इस बार हम कई नियमित ट्रेनों के साथ-साथ 150 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेंगे। औसतन हर साढ़े चार मिनट में जंक्शन से एक ट्रेन रवाना होगी।

उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों जोन में नौ स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इन स्टेशनों पर पूरी व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी कैमरों के साथ आरपीएफ के जवानों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने टिकटिंग की अच्छी व्यवस्था की है।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज जाने के लिए रेलवे कई विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है जिससे यात्रियों को प्रयागराज आने के दौरान काफी सुविधा मिल रही है। रेलवे काउंटरों पर टिकटिंग की व्यवस्था बढ़ाई गई है। रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल की सुविधा बढ़ाई गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story