अपराध: बिहार में 4 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी योजना को विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।
पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर उसके घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर (हेरोइन) जैसा मादक पदार्थ, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला राय के रूप में की गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी नेपाल से की जाती रही है और इसके बाद इसकी आपूर्ति बिहार के अलावा अन्य इलाकों में की जाती है। वह कई महीनों से इस धंधे में संलिप्त था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। पुलिस तस्कर के साथियों समेत अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Dec 2024 6:37 PM IST