लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में आचार संहिता के दौरान जब्त किए गए 16.41 करोड़ रुपए
देहरादून, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में सभी पोलिंग पार्टियां बूथों तक पहुंच चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। विवाह के कामों में लगे वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को भी चौकस रहने को कहा गया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अभी तक 16.41 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सबसे अधिक 8.94 करोड़, आयकर विभाग ने 6.14 करोड़, आबकारी विभाग ने 91 लाख रुपए की जब्ती की है। कैश के रूप में 5.90 करोड़, शराब के रूप में 3 करोड़, नारकोटिक्स संबंधित मामलों में 4.03 करोड़ मूल्य के सामानों की जब्ती हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 9:38 PM IST