लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में 17 साल से डबल इंजन की सरकार है, फिर भी बेरोजगारी और गरीबी है तेजस्वी यादव
गया, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होना है। इसको लेकर अब इन क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच गया में राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आज डबल इंजन की सरकार की बात करती है। बिहार में 17 साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन अभी भी बेरोजगारी, गरीबी है।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोहनपुर प्रखंड के इटवा में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी का नहीं, मुद्दा का चुनाव है। बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, गरीबी, शिक्षा, चिकित्सा यही सब मुद्दा है। बिहार में जब हम लोगों की सरकार बनी तो 5 लाख लोगों को रोजगार दिया, यह केंद्र की सरकार में भी नहीं हुआ है। जाति आधारित गणना की गई। जब काम होने लगा तब भाजपा ने हमारी सरकार गिरा दी। इसके बाद नीतीश कुमार हाईजैक हो गए।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छू रहे हैं। एनडीए के चार लाख से चार हजार तक सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा राजद को परिवारवादी कहती है, जबकि, पहले चरण के उसके सभी प्रत्याशी परिवारवादी हैं।
सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि आज सत्ता में आने के बाद भाजपा संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। हिंदू, मुस्लिम को लड़ाया जा रहा है। आज देश गलत हाथों में चला गया है। अब इसे हटाने के लिए आजादी की लड़ाई की तरह हमें संघर्ष करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज नागपुर के इशारे पर काम किया जा रहा है। दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है। आज गांव में लोग भूखे मर रहे हैं, उन्हें महीने में पांच किलो अनाज दिया जा रहा है, आखिर पांच किलो अनाज में एक परिवार का पेट कैसे भरेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 8:02 PM IST