धर्म: केदारनाथ धाम में राशन की कमी की बात बिल्कुल गलत जिला आपूर्ति अधिकारी

केदारनाथ धाम में राशन की कमी की बात बिल्कुल गलत  जिला आपूर्ति अधिकारी
केदारनाथ धाम में राशन की कमी को बात की पूरी तरह गलत बताते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से वहां लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केदारनाथ धाम में राशन की कमी को बात की पूरी तरह गलत बताते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से वहां लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है।

केदारनाथ धाम यात्रा का मार्ग 31 जुलाई को तेज बारिश के चलते प्रभावित हुआ था। जिला आपूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली ने बताया कि कुछ लोग राशन की कमी की बात कर रहे थे। राशन की कमी को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की भ्रांतियां और अफवाहें फैलाई जा रही थी, जो कि बिल्कुल गलत थी।

उन्होंने कहा, "प्रशासन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जीएमवीएन या अन्य की तरफ से जो राशन डिमांड मिल रही है, एमआई 17 हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन केदारनाथ पहुंचाया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि पहले चिनूक के माध्यम से राशन केदारनाथ धाम पहुंचाया गया जो आईटीबीपी के कमांडेंट ने फोर्स के लिए भेजा था। अगर केदारनाथ धाम में राशन की कोई डिमांड आती है तो मौसम साफ होने पर आवश्यक राशन वहां पर तत्काल पहुंचा दिया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि प्रशासन वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट से संपर्क में हैं। किसी को भी राशन या पानी की कोई कमी नहीं है।

इसके अलावा तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने भी प्रशासन द्वारा केदारनाथ में लगातार राशन पहुंचाने की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उचित तरीके से लगातार खाद्य पदार्थ, बिजली, पानी सभी मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही पुरोहित ने केदारनाथ में जल्द पैदल यात्रा शुरू होने की प्रार्थना की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2024 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story