जापान में रिहायशी इलाके में लगी आग से मचा हाहाकार, एक की मौत, 170 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक
टोक्यो, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिणी जापान के एक तटीय जिले में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने का वीडियो सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची उठ रही हैं। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई।
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बुधवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के ओइता शहर के एक मोहल्ले में बेकाबू आग लग गई। इसमें 170 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 70 से ज्यादा लोग लापता हो गए।
सिन्हुआ ने क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि अग्निशमन अधिकारियों को मंगलवार शाम लगभग 5:45 बजे स्थानीय समयानुसार एक आपातकालीन कॉल मिली कि दक्षिण-पश्चिमी जापानी शहर के सागानोसेकी जिले में आग लग गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज हवाओं के दौरान आग व्यापक रूप से फैल गई और सागानोसेकी मछली पकड़ने वाले बंदरगाह के उत्तर-पूर्व में स्थित घने रिहायशी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आसपास के जंगलों तक इसकी आंच पहुंच गई।
अग्निशमन कर्मियों ने बुधवार सुबह भी आग बुझाने का काम जारी रखा, जिसके कारण 115 घरों के 175 लोगों को पास के एक सामुदायिक भवन में शरण लेनी पड़ी।
विदेशी मीडिया के अनुसार ओइता शहर के सागानोसेकी जिले में यह घटना घटी। आग की तेज लपटें देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई और लगभग सात फुटबॉल मैदानों के बराबर का एक बड़ा क्षेत्र जलकर खाक हो गया। करीब 48, 900 वर्ग मीटर में ये आग फैल गई।
यह भयावह दृश्य बीते 50 सालों में पहली बार देखने को मिला। 50 सालों में आग लगने की ऐसी घटना सामने नहीं आई थी। अधिकारियों ने फिलहाल इस घटना में एक मौत की पुष्टि की है। वहीं, एक महिला के आंशिक रूप से जलने की जानकारी भी सामने आ रही है। फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 3:44 PM IST












