प्रयागराज रेल मंडल के जीएम ने कार्यों का किया निरीक्षण, किसानों ने सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। प्रयागराज रेल मंडल के महाप्रबंधक (जीएम) नरेश पाल सिंह और डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रजनीश अग्रवाल ने बुधवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। टूंडला स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद दोनों अधिकारी फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे।
उन्होंने स्टेशन पर चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कई कामों में देरी होने पर नाराजगी जाहिर की। जीएम नरेश पाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी काम बचा है उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, प्रवेश द्वार पर बने चबूतरे को नीचे और चौड़ा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्लेटफार्म संख्या एक व दो के अलावा, आरपीएफ बैरक और पीने के पानी की व्यवस्थाएं देखीं।
जीएम नरेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिससे प्लेटफॉर्म पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उनका ज्ञापन स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इससे आक्रोशित होकर भाकियू (भानू) के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और ट्रेन संचालन बाधित कर दिया। इस घटना से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया और ट्रैक लंबे समय तक जाम रहा।
ट्रैक जाम और भानू के कार्यकर्ताओं के विरोध की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जीएम नरेंद्र कुमार ने प्रदर्शनकारी नेताओं को अपनी गाड़ी में बुलाया और उनका ज्ञापन स्वीकार किया। ज्ञापन स्वीकार होने के बाद ही भाकियू (भानू) के कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक से हटे, जिसके बाद ट्रेन संचालन बहाल हो सका।
प्रयागराज रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "स्टेशनों पर यात्री और प्लेटफार्म सुधार सहित सुविधाओं का उन्नयन किया जा रहा है। कुछ कार्यों में समय लग सकता है, लेकिन कुल मिलाकर प्रगति तेजी से हो रही है। भानू के कार्यकर्ताओं की कुछ शिकायत थी, उसे भी सुना गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 4:54 PM IST












