दिल्ली ब्लास्ट इल्तिजा मुफ्ती ने आरोपी डॉक्टर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर चिंता जताई

दिल्ली ब्लास्ट इल्तिजा मुफ्ती ने आरोपी डॉक्टर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर चिंता जताई
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी की मीडिया प्रभारी इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को अंदर तक झकझोर देने वाला बताया।

श्रीनगर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी की मीडिया प्रभारी इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को अंदर तक झकझोर देने वाला बताया।

इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "जब एक डॉक्टर, जिसका काम जान बचाना होता है, खुद को उड़ाने का फैसला कर लेता है तो एक कश्मीरी होने के नाते यह मुझे सिर्फ परेशान नहीं करता, बल्कि अंदर तक झकझोर देता है।"

मुफ्ती ने लिखा, "यह सोचने पर मजबूर करता है कि हम किस दिशा में जा रहे हैं? राइट विंग के तत्व उसके डरावने वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर खुशी मनाते फिर रहे हैं। क्या दिल्ली को अब भी एहसास नहीं कि एक गंभीर समस्या मौजूद है? एक ऐसी समस्या जिसे केंद्र सरकार या तो मानना ही नहीं चाहती या मानने से इनकार कर रही है।”

इल्तिजा ने एक खतरनाक चक्र का जिक्र करते हुए लिखा, "पूरे भारत में इस्लामोफोबिया और मुसलमानों पर जुल्म—कुछ लोग आतंकी हमले करते—कश्मीर में बदले की कार्रवाई—सामूहिक सजा और दमन—जम्मू-कश्मीर के बाहर काम करने वाले कश्मीरियों की जातीय प्रोफाइलिंग और उत्पीड़न—फिर वही चक्र दोहराया जाता है। कश्मीरी इस जहरीले चक्र में बुरी तरह फंसे हुए हैं।"

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए एक हादसे ने पूरे देश को हिला दिया। शाम करीब 6:52 बजे हाई ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी सफेद हुंडई आई20 कार में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं, पास की दुकानों के शीशे बिखर गए।

पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है, जिसमें सुसाइड बॉम्बिंग का भी खुलासा हुआ। मुख्य आरोपी डॉ. उमर (अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा), पुलवामा का रहने वाला था, जो आईएसआईएस से प्रेरित बताया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story