कांग्रेस अपने अलावा किसी को और महागठबंधन का नेतृत्व नहीं सौंपेगी केसी त्यागी
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी अपने अलावा महागठबंधन का नेतृत्व किसी को नहीं सौंपेगी।
केसी त्यागी का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार मिली। अब बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी नेताओं का कहना है कि महागठबंधन का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करना चाहिए।
जदयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया महागठबंधन की स्थापना की, जब कांग्रेस से वे स्वीकार नहीं हुए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कैसे स्वीकार करेंगे, यह एक नकारत्मक नरेटिव है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और वोट चोरी का मुद्दा उठा रहा है। इसे लेकर केसी त्यागी ने कहा कि कोई वोट चोरी नहीं हुई। वे भूल गए हैं कि वोट चोरी नहीं, बल्कि असली मुद्दा चोरी का था। विपक्ष ऐसे आरोप लगाता रहा जिनका कोई आधार नहीं था।
केसी त्यागी ने तंज करते हुए कहा कि वोट नहीं चोरी हुआ, बल्कि जनाधार चोरी हो गया है। पूरे चुनाव में विपक्ष निगेटिव राजनीति में लगा रहा। बेबुनियाद के आरोप लगाते रहे। केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कभी नहीं चाहते थे कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया जाए, लेकिन जबरदस्ती उन्हें सीएम फेस घोषित किया। इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। कांग्रेस बिहार में न्यूनतम स्कोर पर पहुंच गई है।
उन्होंने बिहार में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि 1995 से हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है। तब समता दल था, अब जनता दल (यूनाइटेड) है। हमारे बीच में वैचारिक तौर पर भी कोई दिक्कत नहीं है। संगठनात्मक तौर पर काम करने में भी कोई दिक्कत नहीं हुई है। 20 नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2025 6:33 PM IST












