अपराध: झारखंड के जमशेदपुर में फर्जीवाड़ा के जरिए ‘मंईयां सम्मान योजना’ की राशि लेने वाली 172 मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ जांच शुरू

जमशेदपुर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली बिहार-बंगाल की 172 महिलाओं के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी।
पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि इस संबंध में गालूडीह पुलिस थाने में पंचायत सचिव की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। गालूडीह थाना क्षेत्र की हेंदलजुड़ी पंचायत के छोलगोड़ा गांव में ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की लाभार्थियों की सूची का प्रशासन की ओर से भौतिक सत्यापन कराए जाने के बाद फर्जीवाड़े का यह मामला उजागर हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि लाभार्थियों की सूची में बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 40 और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों की 132 मुस्लिम महिलाएं शामिल हैं।
झारखंड सरकार ने 18 से 50 वर्ष की उम्र वाली महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता देने की यह योजना शुरू की है। बिहार और बंगाल की कुल 172 महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को झारखंड निवासी बताते हुए लाभार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया। सूची में शामिल इन महिलाओं के आवेदनों में राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर अंकित थे। सभी नामों में एक ही राशन कार्ड नंबर अंकित किया गया था। इसके बावजूद इसे स्वीकृत किया गया था।
इन महिलाओं के खाते में योजना की पहली दो किस्तों में लगभग 19 लाख रुपए पहुंचे हैं। हैरानी की बात यह कि हेंदलजुड़ी पंचायत के आठ गांव में किसी भी गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है। बावजूद पंचायत के छोलगोड़ा गांव में 172 मुस्लिम महिलाओं के नाम मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थियों की सूची में अंकित हैं। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के आदेश पर घाटशिला की प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा ने हेंदलजुड़ी पंचायत के सचिव मंगल टुडू को मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 9:58 PM IST