अंतरराष्ट्रीय: चीन में 18 हजार से अधिक प्रकार के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधन
बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। गुणवत्ता आश्वासन और प्रामाणिक औषधीय सामग्रियों के सतत उपयोग की राष्ट्रीय कुंजी प्रयोगशाला की वार्षिक शैक्षणिक समिति की बैठक शुक्रवार को पेइचिंग में आयोजित की गई।
बैठक से मिली ख़बर के अनुसार पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की चौथी राष्ट्रीय जांच ने पुष्टि की है कि चीन में 18,817 प्रकार के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधन हैं।
चीन में चीनी चिकित्सा विज्ञान अकादमी के पारंपरिक चीनी चिकित्सा संस्थान की अध्यक्षा क्वो लानफिंग ने परिचय देते हुए कहा कि इन 18,000 से अधिक प्रकार की पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों में चीन में 3,151 अद्वितीय औषधीय पौधे और सुरक्षा की आवश्यकता वाली 464 प्रजातियां शामिल हैं।
पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की चौथी राष्ट्रीय जांच में 196 नई प्रजातियों की भी खोज की गई, जिनमें से लगभग 100 का संभावित औषधीय महत्व है।
क्वो लानफिंग के विचार में इससे पता चलता है कि चीन में पारंपरिक चीनी चिकित्सा संसाधनों की जैव विविधता धीरे-धीरे ठीक हो रही है। वर्तमान में चीन ने जांच के आंकड़ों के आधार पर "चीन में चीनी पारंपरिक चिकित्सा संसाधनों की सूची" संकलित की है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2024 7:25 PM IST