राष्ट्रीय: मुंबई में 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत, पीएम मोदी से प्रभावित हुए देश-विदेश के छात्र

मुंबई में 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत, पीएम मोदी से प्रभावित हुए देश-विदेश के छात्र
खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत मंगलवार से हो गई। इसका आयोजन 21 अगस्त तक होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र की ओर से मुंबई के वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कराया जा रहा है।

मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी पर 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड की शुरुआत मंगलवार से हो गई। इसका आयोजन 21 अगस्त तक होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र की ओर से मुंबई के वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कराया जा रहा है।

ओलंपियाड में देश-विदेश के छात्र हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने इस आयोजन के लिए भारत का आभार जताया। विभिन्न देशों से आए छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईओएए) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश की सराहना की।

कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड में विश्वभर से आए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की आधुनिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लद्दाख में 4,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची खगोलीय वेधशालाओं में से एक का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारत वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और युवाओं के दिमाग को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र में अरबों डॉलर का निवेश किया जा रहा है।

ओलंपियाड में भाग ले रहे सुमंत गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, "यह एस्ट्रोनॉमी का ओलंपियाड है, जिसमें कई देश हिस्सा ले रहे हैं। मुझे गर्व है कि मैं मेजबान भारत से हूं। पीएम मोदी ने इस ओलंपियाड को लेकर बहुत जागरूकता फैलाई है। इसमें अवॉर्ड के तौर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिलते हैं। इसमें हमें बहुत मजा आ रहा है।"

मलेशिया के याहिया ने बताया, "यहां कई देशों से उभरते हुए एस्ट्रोनॉमर्स और एस्ट्रोफिजिक्स के प्रतिभागी मौजूद हैं। मैं पीएम मोदी की बातों से बेहद प्रभावित हूं।"

स्लोवाकिया के फिलिप्स जावास्की ने कहा, "मैं इस इवेंट का हिस्सा बनने से बहुत खुश हूं। भारत का आतिथ्य संस्कार मुझे बेहद प्रभावित करता है। मैं पीएम मोदी की बातों से बेहद प्रेरित हुआ। हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

श्रीलंका के एक छात्र ने कहा, "मैं पहली बार ओलंपियाड में हिस्सा ले रहा हूं। मैं और मेरी टीम इस आयोजन के लिए भारत का शुक्रिया अदा करते हैं। पीएम मोदी की बातें बेहद प्रेरणादायक थीं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story