राजनीति: झारखंड में विभिन्न पदों पर बहाल 183 अभ्यर्थियों को सीएम हेमंत ने सौंपा नियुक्ति पत्र
रांची, 23 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने असिस्टेंट टाउन प्लानर, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और पाइपलाइन इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नवनियुक्त 183 अभ्यर्थियों को मंगलवार को एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न पदों पर नवनियुक्त अभ्यर्थी राज्य के सर्वांगीण विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेंगे, ऐसी उम्मीद है। ईमानदारी और कर्मठता से काम करने वाले कर्मियों को राज्य सरकार हरसंभव प्रोत्साहन देगी। टाउन प्लानर के पदों पर जिनकी नियुक्ति हुई है, उनसे शहरों के नियोजित विकास की दिशा में ईमानदारी से काम करने की अपेक्षा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में माइनिंग इंस्पेक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है, क्योंकि राज्य के ज्यादातर जिलों में खनन गतिविधियां होती हैं। खनन कार्य सुव्यवस्थित तरीके से हो, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग में चयनित अभ्यर्थियों पर हर खेत तक पानी पहुंचाने का अभियान सफल बनाने का दारोमदार है। जूनियर इंजीनियरों, लाइट इंस्पेक्टरों और पाइप लाइन इंस्पेक्टरों को पाइपलाइन फटने से पानी की बेवजह बर्बादी रोकने, शहरों में स्ट्रीट लाइट मैनेजमेंट जैसे काम देखने की जरूरत है।
इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ, राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 8:28 PM IST