दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को सौगात, 1.86 करोड़ परिवारों को 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का लाभ

दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को सौगात, 1.86 करोड़ परिवारों को 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का लाभ
दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1,500 करोड़ की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदेश भर के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को जारी की गई।

गौतमबुद्ध नगर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1,500 करोड़ की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदेश भर के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को जारी की गई।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया गया, जहां जनपद के अधिकारियों एवं मौजूद लाभार्थियों ने लाइव प्रसारण देखा। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं को गैस रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने रसोई से धुएं को दूर कर माताओं-बहनों के जीवन में सम्मान और सुविधाएं बढ़ाई हैं। दीपावली जैसे शुभ अवसर पर मिली यह सब्सिडी सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाती है।”

प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस रिफिल सब्सिडी दो चरणों में प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और द्वितीय चरण जनवरी से मार्च 2026 तक संचालित होगा। जनपद में कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को 550.5 रुपए की सब्सिडी राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।

उन्होंने बताया कि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 850.5 रुपए है, जिसमें से 550.5 रुपए राज्य सरकार तथा शेष 300 केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे। इससे लाभार्थियों को सिलेंडर लगभग नि:शुल्क मिलेगा, जिससे त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। सरकार की इस सौगात से जनपद की महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और सभी ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Oct 2025 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story