राष्ट्रीय: सूरत एसओजी ने 1.87 करोड़ की अफगानी चरस बरामद की
सूरत, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सूरत पुलिस की विशेष जांच दल (एसओजी) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। टीम ने गुरुवार को 1.87 करोड़ रुपये की अफगानी चरस बरामद की।
सूरत एसओजी की ओर से ये कार्रवाई मछुआरों की सूचना पर की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए अफगानी चरस के तीन पैकेट बरामद किए, जिसका वजन 3 किलो 754 ग्राम है। बरामद की गई चरस की कीमत 1 करोड़ 87 लाख 70 हजार रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, तस्कर समुद्र किनारे चरस के पैकेट फेंक कर भाग गए थे, जिसे देखकर मछुआरों ने पुलिस को सूचित किया। एसओजी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। यह कार्रवाई वलसाड के समुद्र किनारे से 10 पैकेट चरस बरामद होने के बाद हुई है, जिसमें 11 किलो 800 ग्राम चरस जब्त की गई थी। पुलिस अधिकारी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं।
एसओजी ने बताया कि हजीरा इलाके में स्थित एक शेल कंपनी के पीछे टैंक नंबर 1001-1002 से 500 मीटर की दूरी पर समुद्र के किनारे चरस के तीन पैकेट पाए गए।
इससे पहले 2023 में भी एसओजी टीम ने समुद्र किनारे से अफगानी चरस बरामद किए थे। इस मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस लगातार यह दावा कर रही है कि तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Aug 2024 9:45 PM IST