रांची में रोजगार मेले में 187 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, वीडियो संवाद कार्यक्रम से जुड़े अभ्यर्थी

रांची में रोजगार मेले में 187 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, वीडियो संवाद कार्यक्रम से जुड़े अभ्यर्थी
केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को देशभर में 40 जगहों पर आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत रांची में आयोजित कार्यक्रम में कुल 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रांची, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को देशभर में 40 जगहों पर आयोजित 17वें रोजगार मेले के तहत रांची में आयोजित कार्यक्रम में कुल 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रांची के विधायक सीपी सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

मेले के दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया।

उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, बल्कि राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बार रोशनी का त्योहार दीपावली आपके जीवन में नई रोशनी लेकर आई है। उत्सवों के बीच पक्की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिलना यानी खुशियों और सफलता की डबल खुशी है।”

बताया गया कि इस बार देशभर में 51 हजार से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।

रांची के रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें डाक विभाग, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, कोल इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, और ओएनजीसी जैसे केंद्रीय उपक्रमों में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के अनुरूप तीन वर्षों में 11 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान किए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह विश्वास सही साबित हुआ कि 'खपत बढ़ेगी तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।'

रोजगार मेले के दौरान चयनित युवाओं में उत्साह का माहौल रहा और सभी ने प्रधानमंत्री और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story