अपराध: गाजियाबाद 19 किलो गांजे के साथ भाई-बहन गिरफ्तार, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

गाजियाबाद, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद की थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ ममेरे भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि मामा-मामी और उनका पूरा परिवार इस धंधे में लगा हुआ है और इसकी सप्लाई करता है। पकड़ा गया युवक आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर यहां पर देता था और आरोपी का पूरा परिवार इसकी सप्लाई में लगा रहता था।
बताया गया है कि मंगलवार को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी शाहिद (32) और आफरीन (25) पुत्री असगर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 19 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ थाना ट्रोनिका सिटी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी शाहिद से पता चला है कि आफरीन उसके मामा असगर की लड़की है, जो रिश्ते में उसकी ममेरी बहन लगती है। शाहिद ने बताया कि उसकी मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी और मामा असगर उससे गांजा ऑर्डर पर मगांते थे। शाहिद आंध्र प्रदेश से ट्रकों के माध्यम से गांजा लाकर अपने मामा असगर और मामी नौशाद बानो उर्फ असगरी को देता था। इसके बदले दोनों रुपए का भुगतान करते थे।
असगर, नौशाद बानो और उनकी दोनों बेटियां गांजे को पॉलिथीन में पैक करके बेचा करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गांजा बेचने के दौरान गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Dec 2024 7:31 PM IST