राष्ट्रीय: एचआरटीसी के ऊना डिवीजन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 190 ड्राइवर और कंडक्टर होंगे प्रशिक्षित

ऊना, 15 मई (आईएएनएस)। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ऊना डिवीजन के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों के लिए आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को एचआरटीसी कार्यशाला रामपुर में आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मई तक आयोजित की जाएगी।
इसमें 13 बैचों में प्रतिदिन लगभग 15 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल के तहत कुल 190 एचआरटीसी कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक कौशल सिखाए जाएंगे।
बता दें कि जिला ऊना के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन लाल के नेतृत्व में हिमाचल पथ परिवहन निगम में सेवाएं प्रदान कर रहे चालक और परिचालकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रत्येक कर्मचारी को आपदा प्रबंधन से पारंगत किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एचआरटीसी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त जमीनी स्तर पर आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ बनाना और ईंधन भंडारण एवं प्रबंधन से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी देना भी प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्टाफ मोबिलाइजेशन, सीपीआर तकनीक, बुनियादी जीवन रक्षक कौशल, प्राथमिक चिकित्सा एवं आघात देखभाल, सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया, सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक, आपदा या आपात स्थिति में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका जैसे विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण के तहत एक सशक्त क्षमता निर्माण पहल है, जिसका मकसद परिवहन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति अधिक संवेदनशील और दक्ष बनाना है। उन्होंने आगे बताया कि निगम का काम भी सुचारू रूप से चलता रहे और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा सके इसके तहत प्रत्येक दिन निश्चित संख्या में कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 8:19 PM IST