राजनीति: हिमाचल प्रदेश ऊना में बारिश की तबाही, लोक निर्माण विभाग को 190 करोड़ का नुकसान

हिमाचल प्रदेश  ऊना में बारिश की तबाही, लोक निर्माण विभाग को 190 करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में इस साल मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है, जिसका सबसे ज्यादा असर ऊना जिले में देखने को मिला है। जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को करीब 190 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

ऊना, 17 सितंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में इस साल मॉनसून ने भारी तबाही मचाई है, जिसका सबसे ज्यादा असर ऊना जिले में देखने को मिला है। जिले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को करीब 190 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जिले की 15 सड़कें अब भी बंद हैं, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। सबसे अधिक प्रभावित बंगाणा मंडल है, जहां 9 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा भरवाईं मंडल में तीन, हरोली में दो और ऊना मंडल में एक सड़क बंद है। हालांकि, राहत की बात यह है कि दौलतपुर चौक मंडल की सभी सड़कें सुचारू रूप से चल रही हैं।

लोक निर्माण विभाग की टीमें दिन-रात मशीनरी के साथ सड़कों को खोलने और मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। विभाग के अधीक्षण अभियंता हर्ष पुरी ने बताया कि बंद सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है ताकि जनसुविधाएं जल्द से जल्द बहाल की जा सकें। सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सामान्य जीवन और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं।

पिछले साल 2023 में भी ऊना जिले में बरसात ने भारी नुकसान पहुंचाया था। उस दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए लोक निर्माण विभाग के स्थानीय वृत्त को 37.23 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई थी। इस राशि से प्रभावित सड़कों और अन्य ढांचागत कार्यों की मरम्मत के लिए आदेश जारी की जा चुकी हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इन कार्यों को जल्द शुरू करने की योजना है ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने की तैयारी को और मजबूत किया जा सके।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों को खोलने और बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

अधीक्षण अभियंता हर्ष पुरी ने आश्वासन दिया कि विभाग पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है और जल्द ही सभी बंद सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में इस साल की बरसात ने न केवल ऊना, बल्कि पूरे राज्य में भारी तबाही मचाई है। विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश का पैटर्न बदल रहा है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए मजबूत ढांचागत योजनाओं और त्वरित कार्रवाई की जरूरत है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story