राष्ट्रीय: दिल्ली विधानसभा में 1984 सिख दंगों पर सीएम रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में झुग्गियों को तोड़ने के खिलाफ विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।

कांग्रेस का दिल्ली विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर 'सिख विरोधी मानसिकता' का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के लिए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा, "मैं 1984 की बात भी करना चाहती हूं। जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तब उनके उत्तराधिकारी राजीव गांधी ने कहा था, 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती है।' क्या उन्होंने उस कथन का असर नहीं समझा? उनके एक बयान ने देशभर में हजारों सिखों की हत्या करवाई और न जाने कितने घर तबाह हो गए। उस समय जिम्मेदारी कहां थी?"

रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर भारत विभाजन और कश्मीर पर पाकिस्तान के कब्जे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "आपने (कांग्रेस) भारत को आजादी दिलाने का सारा श्रेय ले लिया, लेकिन जब कश्मीर, जो भारत का हिस्सा था, पाकिस्तान के कब्जे में चला गया, तब जिम्मेदारी क्यों नहीं ली? जब पाकिस्तान ने कश्मीर के हिस्से पर कब्जा किया, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।"

इससे पहले, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। वे दिल्ली में झुग्गियों के अवैध तोड़फोड़ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि भाजपा सरकार द्वारा 3,000 से अधिक झुग्गियों को तोड़ दिया गया, जिससे लगभग 15,000 परिवार बेघर हो गए।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस देवेंद्र यादव को हिरासत में लेकर सब्जी मंडी थाने ले गई।

देवेंद्र यादव ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में बेघर हुए झुग्गीवासियों से मुलाकात की थी और उन्हें हरसंभव मदद और पुनर्वास का आश्वासन दिया था। इसके बाद ही रेखा गुप्ता सरकार ने यह निर्णय लिया कि जब तक वैकल्पिक आवास नहीं दिया जाएगा, तब तक झुग्गी बस्तियों को नहीं तोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ता हर झुग्गी बस्ती में जाकर समर्थन जताएंगे और सरकार को गरीबों को बेघर करने से रोकेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story