फ़ुटबॉल: एमिटी की दूसरी जीत , नोएडा सिटी और एम 2 एम से होड़
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। डीएसए ए डिवीजन लीग के सुपर सिक्स ग्रुप में एमिटी इंडियन नेशनल ने नॉर्दन यूनाइटेड एफसी को एक के मुकाबले दो गोलों से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की । नेहरू स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में विजेता के लिए विनय और अमन कुमार ने जबकि पराजित टीम के लिए हेमंत ठाकुर ने गोल किये।
आज की जीत के साथ एमिटी उन टीमों में शामिल हो गई है, जिन्होंने अपने दोनों मैच जीत कर खिताब की दौड़ में पहले पायदान पर स्थान बना लिया है। एमिटी के अलावा नोएडा सिटी एफसी और एम 2 एम भी दो जीत के साथ खिताबी दौड़ में आगे बढ़ रही हैं। सभी ने दो जीत के साथ छह अंक जुटाए हैं।
एमिटी इंडियन नेशनल और नॉर्दन यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। पहले हाफ का मुकाबला उतार-चढ़ाव वाला रहा। नॉर्दन यूनाइटेड को मौके मिले जोकि कमजोर निशानेबाजी के चलते बेकार गए। अग्रिम पंक्ति में हेमंत ठाकुर, फैजान, जगन्नाथ, केनेडी कुकी और थंगजोलीन ने बार बार गलत निशाने लगाए । दूसरी तरफ गांव देहात के दमदार खिलाड़ियों से सजी एमिटी की रक्षा पंक्ति ने अपना काम बखूबी निभाया। रितेश की लंबी थ्रो पर विनय का गोल मौके पर चौके जैसा रहा। हालांकि हेमंत ने शानदार गोल जमा कर हिसाब चुकता कर दिया लेकिन लंबी सीटी से पांच मिनट पहले अमन कुमार ने विजयी गोल दाग कर नॉर्दन यूनाइटेड के खाते में दूसरी हार डाल दी।
रविवार 23 जून को खेले जाने वाले मैचों में नोएडा सिटी को बंग दर्शन से , हॉप्स को नॉर्दन यूनाइटेड से और एम 2 को एमिटी नेशनल से खेलना है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jun 2024 6:45 PM IST