राजनीति: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 2 सितंबर को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अजय सिंह चौटाला
चरखी दादरी, 28 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
उन्होंने बुधवार को ऐलान किया कि जजपा 2 सितंबर को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी और साथ ही पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा।
दरअसल, जननायक जनता पार्टी (जजपा) सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला बुधवार को दादरी पहुंचे, जहां उन्होंने राजदीप फोगाट के पक्ष में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजदीप को दादरी से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को फील्ड में उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजदीप की जीत प्रदेश में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी। इस दौरान उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा और पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में उनकी पार्टी महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देगी। जितनी महिलाएं टिकट के लिए आवेदन करेंगी, हम उन्हें प्राथमिकता देंगे, युवाओं को प्राथमिकता देंगे। बहुत सारे लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है।
जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी गठबंधन हरियाणा में नई सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नैना चौटाला के बाढड़ा से चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है, 2 सितंबर को इस पर फैसला लिया जाएगा। चौटाला ने कहा कि जजपा का गठबंधन आजाद समाज पार्टी के साथ हुआ है। इससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि दलित समाज और गरीब तबके के युवाओं को मायावती से उम्मीदें थीं, लेकिन वे उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं। जजपा ने गठबंधन करके हरियाणा की जनता को एक नया विकल्प दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जजपा ने जीरो से 10 विधायक बनाए थे, और इस बार भी ऐसा ही होगा। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि टिकटों का वितरण होते ही भाजपा-कांग्रेस में भगदड़ मचेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Aug 2024 9:16 PM IST