राजनीति: नरेश बालियान को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

नरेश बालियान को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के एक मामले में रविवार को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने 2023 के इस मामले में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। उनके वकील एन.सी. शर्मा ने दावा किया कि यह पूरा मामला झूठा है और उन्हें गलत फंसाया गया है।

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के एक मामले में रविवार को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने 2023 के इस मामले में शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। उनके वकील एन.सी. शर्मा ने दावा किया कि यह पूरा मामला झूठा है और उन्हें गलत फंसाया गया है।

एन.सी. शर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "उनके पास गिरफ्तारी का कोई ठोस आधार नहीं था। आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट थे, और कोई भी आदेश तुरंत प्रभाव में नहीं आ सकता था। इसलिए, अदालत ने केवल दो दिन की रिमांड मंजूर की। यह मामला पूरी तरह से झूठा है और इसमें नरेश बालियान का कोई रोल नहीं है। पहले ही इस मामले में एक केस पेंडिंग है। कुछ महीने पहले एक चैनल ने इस पर रिपोर्ट की थी, जिसके कारण पहले से ही यह मामला अदालत में विचाराधीन है। दरअसल, क्राइम ब्रांच इस गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस आधार नहीं प्रस्तुत कर पाया, जिससे यह साबित हो सके कि गिरफ्तार करना जरूरी था।"

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा 2023 के जबरन वसूली के एक मामले में आप विधायक से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भाजपा ने नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर और बालियान के बीच बातचीत हो रही थी। इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए भाजपा ने नरेश बालियान पर वसूली के आरोप लगाए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Dec 2024 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story