ओटीटी: सोहा अली खान ने 'छोरी 2' की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, डरावने लुक को देख हक्के-बक्के रह गए अली फजल

सोहा अली खान ने छोरी 2 की बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं, डरावने लुक को देख हक्के-बक्के रह गए अली फजल
नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' लोगों को डराने में कामयाब रही। इस फिल्म के जरिए सोहा अली खान ने काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मों में वापसी की है। फिल्म में वह किसी आम लड़की के किरदार में नहीं, बल्कि दुष्ट दासी की भूमिका में नजर आईं। उनके इस डरावने अवतार को देख एक बार तो जरूर दर्शकों के हाथ-पैर ठंडे पड़े होंगे। सोहा ने अपने इस किरदार की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह 'दासी' के मेकअप में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देख एक्टर अली फजल भी हक्के-बक्के रह गए।

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। नुसरत भरूचा की 'छोरी 2' लोगों को डराने में कामयाब रही। इस फिल्म के जरिए सोहा अली खान ने काफी लंबे वक्त के बाद फिल्मों में वापसी की है। फिल्म में वह किसी आम लड़की के किरदार में नहीं, बल्कि दुष्ट दासी की भूमिका में नजर आईं। उनके इस डरावने अवतार को देख एक बार तो जरूर दर्शकों के हाथ-पैर ठंडे पड़े होंगे। सोहा ने अपने इस किरदार की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह 'दासी' के मेकअप में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देख एक्टर अली फजल भी हक्के-बक्के रह गए।

'छोरी 2' के सेट की बीटीएस तस्वीरों में सोहा का भूतिया मेकओवर वाकई भयानक लग रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "शूटिंग सेट पर और सेट के बाहर 'दासी' के साथ वक्त बिताते हुए।"

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को देख एक्टर अली फजल भी हैरान रह गए। उन्होंने कमेंट में लिखा, 'बाप रे! ये लुक तो सच में डरावना है!'

उल्लेखनीय है कि 'छोरी 2' फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है। सीक्वल की तर्ज पर कहानी सात साल बाद शुरू होती है। फिल्म में नुसरत भरूचा साक्षी के किरदार में हैं, जो अपने पति और ससुराल वालों से खुद की और अपनी बेटी की जान बचाकर भागी थी। साक्षी अपनी बेटी ईशानी के साथ एक शहर में अकेली रहती है। उसकी बेटी को सूरज की रोशनी से एलर्जी है, जिसकी वजह से उसे स्कूल जाने के लिए भी अपने पूरे शरीर को कपड़े से ढंकना पड़ता है।

कहानी में तब दिलचस्प मोड़ आता है, जब ईशानी एक रात घर से गायब हो जाती है। उसे ढूंढने में साक्षी का साथ एक पुलिस ऑफिसर देता है। गश्मीर महाजनी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। साक्षी को लगता है कि उसका पति उसकी बेटी को ले गया होगा। ईशानी को ढूंढने के लिए पुलिस ऑफिसर सीसीटीवी फुटेज निकलवाता है, इसमें एक गाड़ी नजर आती है, जिसमें ईशानी को किडनैप किया गया है। वह उसी गांव के मुखिया की गाड़ी है, जिस गांव से साक्षी 'छोरी' के पहले पार्ट में बचकर आई थी। अब वे दोनों उस गांव जाते हैं। यहां उन्हें दासी मां मिलती है।

'छोरी 2' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story