Pahalgam Attack: 'पांच-छह परिवार आर्मी के साथ मिलकर पूरा देश को करते हैं कंट्रोल...', पाकिस्तान के खिलाफ भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पहलगाम हमले को लेकर भी घेरा

- पाकिस्तान के खिलाफ भड़के असदुद्दीन ओवैसी
- कहा- 'पांच-छह परिवार पूरा देश को करते हैं कंट्रोल'
- पहलगाम हमले को लेकर भी घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में इंसानियत का कत्ल हुआ है। साथ ही, मोदी सरकार को इस हमले का ठोस जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ देश का मामला है।
पाकिस्तान पर भड़के ओवैसी
निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि हमें उनके घर (पाकिस्तान) में घुसकर बैठ जाना चाहिए। 2019 में हमारे पास एक बेहतरीन मौका था, जब हम लॉन्चिंग पैड को, या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं। मेरा मानना है कि इस बार अगर हम उनके घर में घुसेंगे तो हमको वहां बैठ जाना चाहिए। पीओके मसले पर उन्होंने कहा कि वो भारत का हिस्सा है और ये पार्लियामेंट का संकल्प है। वो देश का अटूट हिस्सा है। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता।
वक्फ मुद्दे पर भी बोले ओवैसी
वक्फ मामले पर उन्होंने कहा कि वक्फ का मुद्दा देश के अंदर का मामला है। साथ ही, मेरे देश का संविधान हक देता है कि मैं संसद भवन में खड़े होकर उस कानून का विरोध करूं। मैं ये कर भी रहा हूं। उस कानून का विरोध करना, देश का विरोध करना तो नहीं है। पहलगाम में जो हुआ, वह देश के अंदर आकर पाक प्रायोजित आतंकियों ने हमारे देश के नागरिकों को मारा, हम उसका जवाब देंगे। भारत और पाकिस्तान में जो अंतर है, वो ये है कि भारत में अभी-भी लोकतंत्र है। पाकिस्तान में तानाशाही है। वो पांच-छह परिवार आर्मी के साथ मिलकर पूरे देश को कंट्रोल करते हैं।
Created On :   1 May 2025 7:44 PM IST