बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इमामगंज में जीतनराम मांझी की हम पार्टी का दबदबा, लगातार तीन बार हुई जीत

इमामगंज में जीतनराम मांझी की हम पार्टी का दबदबा, लगातार तीन बार हुई जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में इमामगंज पलामू जिले में आता है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इमामगंज पूरी तरह ग्रामीण है, यहां 38.11 प्रतिशत एससी वोटर्स, 15 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। पिछले चुनाव में हम की जीत का अतंर कम रहा, इस लिहाज से अबकी चुनाव में हम के सामने बड़ी चुनौती है। अबकी बार यहां बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में अब तक 17 चुनाव हुए है, प्रारंभ में कांग्रेस ने चार बार जीत दर्ज की, बाद में समता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने पांच बार जीता, जीतन राम मांझी की लोकप्रियता के कारण लगातार जीतती आ रही है, जेडीयू को तब झटका लगा, जब मांझी ने अपनी अलग पार्टी हम बनाई, तब से मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की लगातार तीन बार जीत हुई है। 2015 और 2020 में जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट जीती, केंद्र में मंत्री बनने के बाद रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भी हम की जीत हुई।

बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है।

Created On :   31 Oct 2025 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story