अपराध: बिहार वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

वैशाली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात शौच के लिए गई नाबालिग से आरोपियों ने दुष्कर्म किया। घटनास्थल पर पहुंचे पीड़िता के पिता को आरोपी के दादा ने पीटा।
इस दौरान आरोपी और उसका दोस्त भागने में कामयाब हो गए। हाजीपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मुख्य आरोपी स्थानीय चौकीदार का पोता है। मुख्य आरोपी सोनू कुमार (21) और उसका दोस्त अभिनाश कुमार (19) हैं। सोनू के पिता का नाम वीरचंद भगत है। वहीं, दादा उपेंद्र पासवान चौकीदार हैं। अभिनाश के पिता का नाम अशोक पासवान है। बताया गया है कि आरोपी सोनू स्मैक का नशा करता है।
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी रात में सो रही थी। वह देर रात लघुशंका के लिए उठी थी, तभी सोनू कुमार अपने एक दोस्त अभिनाश के साथ जबरन अपने घर ले गया और दोनों ने दुष्कर्म किया।
जब उन्होंने बेटी को खोजने की कोशिश की तो दोनों आरोपियों ने पकड़ लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बिदुपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 10:30 PM IST