मनोरंजन: 'वॉर-2' स्टार ऋतिक रोशन ने थलाइवा रजनीकांत के साथ शेयर की अपनी बचपन की यादें

वॉर-2 स्टार ऋतिक रोशन ने थलाइवा रजनीकांत के साथ शेयर की अपनी बचपन की यादें
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादें शेयर कीं। एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उनके पहले एक्टिंग गुरु कौन थे। यह कोई और नहीं, सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत हैं।

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादें शेयर कीं। एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उनके पहले एक्टिंग गुरु कौन थे। यह कोई और नहीं, सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत हैं।

'वॉर-2' और 'कुली' की रिलीज से पहले ऋतिक ने लेजेंड्री एक्टर रजनीकांत को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही ऋतिक ने रजनीकांत को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्मों में एक मानक स्थापित किया है और वे एक प्रेरणा हैं।

दरअसल, रजनीकांत ने हाल ही में सिनेमा में काम करते हुए 50 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर ऋतिक रोशन ने उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट एक्स पर लिखा है। ऋतिक रोशन ने एक फोटो के साथ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक अभिनेता के रूप में आपके साथ मैंने अपना पहला कदम रखा। आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे रजनीकांत सर, और आप हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत और मानक बने रहेंगे। पर्दे पर जादू बिखेरते हुए 50 साल पूरे करने पर आपको बधाई।"

ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ फिल्म 'भगवान दादा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसी को याद करते हुए उन्होंने थलाइवा को अपना पहला गुरु बताया है। ऋतिक ने फिल्मी पर्दे पर उनको बेहतरीन सफर को सलाम किया।

रजनीकांत को बधाई देने का 'वॉर-2' स्टार का ये अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट के कमेंट में लिखा कि वो कितने अच्छे हैं जो दूसरे स्टार्स से जलते नहीं बल्कि उनसे प्रेरणा लेते हैं।

'वॉर-2' के प्रमोशन के साथ ही ऋतिक ने रजनीकांत को उनकी नई फिल्म के लिए भी शुभकामनाएं दीं। उनकी फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। ऋतिक ने भारतीय सिनेमा की ताकत और उसमें रजनीकांत के योगदान का जश्न मनाया।

'वॉर-2' में ऋतिक रोशन फिर से फिल्म 'वॉर' के अपने पुराने किरदार मेजर कबीर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। 'वॉर' 2019 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

'वॉर-2' वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। ये 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले इसे बनाया गया है। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story