राजनीति: राहुल और तेजस्वी कोई भी 'ड्रामा' कर लें, चुनाव में नहीं मिलेगा लाभ संतोष सिंह

कैमूर, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 17 अगस्त से प्रस्तावित 'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर कहा कि वे दोनों कोई भी ड्रामा कर लें, 2025 के चुनाव में कोई लाभ नहीं होने वाला है।
मीडिया से बातचीत में मंत्री संतोष सिंह ने सवालिया लहजे में कहा, "कौन सा अधिकार है, किसका अधिकार छीना जा रहा है? यह डेमोक्रेसी है। चाहे किसी जाति या संप्रदाय के लोग हों, किसी का कोई अधिकार और वह भी वोट का अधिकार छीनने का किसी को औकात नहीं है। विपक्ष के लोग अब झूठ की ड्रामेबाजी कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको पता होना चाहिए कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी हैं। वैसे मतदाता पुनरीक्षण का ना कोई विरोध कर रहा है, न पब्लिक में किसी तरह का इसे लेकर कोई विरोध है।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कौन ऐसा नागरिक होगा जो चाहेगा कि बाहर के लोग यहां आकर वोट का अधिकार प्राप्त कर लें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनको लगता है कि घुसपैठिये उनके हितैषी हैं, अगर किसी तरह से उनके रिश्तेदार हैं, तो वे एक अलग देश ही बसा लें, इलेक्शन कमीशन भी अलग बना लें।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पर जब उन्हें विश्वास नहीं है, तो और कोई दुनिया में जाकर राजनीति करे। उन्होंने कहा कि एसआईआर पर राजनीति काम आने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। इससे पहले श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से हर साल 15 अगस्त से पहले पूरे भारत के हर गांव और मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है। 15 अगस्त को वीर सेनानियों को याद करते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Aug 2025 5:09 PM IST