दुर्घटना: ग्रेटर नोएडा सुपरटेक इको विलेज-2 मार्केट में लगी आग, एटीम समेत दो दुकानों को हुआ नुकसान

ग्रेटर नोएडा  सुपरटेक इको विलेज-2 मार्केट में लगी आग, एटीम समेत दो दुकानों को हुआ नुकसान
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रेटर नोएडा, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक इको विलेज-2 सोसायटी के पास बने मार्केट परिसर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले एक निजी बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की। एटीएम बूथ में उठी चिंगारी कुछ ही मिनटों में आग की लपटों में बदल गई। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैलते हुए पास की दो दुकानों तक पहुंच गई।

आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान दमकल कर्मियों को लगभग एक घंटे तक लगातार प्रयास करना पड़ा। आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकानों में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्केट परिसर में इलेक्ट्रिकल वायरिंग की स्थिति काफी खराब है और पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके बिल्डर और संबंधित विभागों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

लोगों ने मांग की है कि सोसायटी और मार्केट परिसर में विद्युत व्यवस्था की जांच की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं, पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की वजहों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Aug 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story