बॉलीवुड: मुकेश खन्ना ने पूछे स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े प्रश्न, बोले- ‘बेहद जरूरी है ‘पहेली गीत 2’

मुकेश खन्ना ने पूछे स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े प्रश्न, बोले- ‘बेहद जरूरी है ‘पहेली गीत 2’
अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने नए देशभक्ति गाने ‘पहेली गीत 2’ के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। देशभक्ति से लबरेज अभिनेता मुकेश खन्ना के हालिया रिलीज गाने ‘पहेली गीत 2’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने नए देशभक्ति गाने ‘पहेली गीत 2’ के जरिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। देशभक्ति से लबरेज अभिनेता मुकेश खन्ना के हालिया रिलीज गाने ‘पहेली गीत 2’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

गीत को हाल ही में मुंबई के स्टार हाउस में लॉन्च किया गया। मुकेश खन्ना ने इस गीत के माध्यम से युवाओं और बच्चों को भारत के गुमनाम क्रांतिकारियों से जोड़ने की कोशिश की है। 'पहेली गीत 2’ में स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और उनके साहसी कार्यों को पहेलियों के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

गीत में चंद्रशेखर आजाद, वीर सावरकर, मंगल पांडे और अशफाक उल्लाह खान जैसे क्रांतिकारियों की कहानियां हैं, जबकि पहले गीत में झांसी की रानी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु, सुखदेव और तुर्रम खान का जिक्र था। गीत को भीष्म इंटरनेशनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। गाने को 95 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गाने को आवाज दीपक त्रिपाठी ने, संगीत सूर्या राजकमल ने और कोरियोग्राफ पप्पू खन्ना ने किया है। गीत में मुकेश बच्चों से पहेलियों के जरिए क्रांतिकारियों के नाम पूछते हैं और बच्चे जवाब देते हैं। यह अनूठा अंदाज युवाओं को इतिहास से जोड़ने का प्रयास है।

मुकेश ने कहा, “हम पिछले 10 सालों से जय हिंद अभियान के तहत 7,000 से ज्यादा क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस गीत के जरिए हम नई पीढ़ी को उनके बलिदान की कहानियां बता रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “15 अगस्त हमारे लिए बेहद खास है। यह उन वीरों को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दे दिया। ऐसे गीत जरूरी हैं, ताकि बच्चे और युवा हमारे इतिहास को जानें।”

इस गीत की सीरीज आगे भी जारी रहेगी। मुकेश खन्ना का एक और देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ 12 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Aug 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story