समाज: ऋषिकेश के शिवाजी नगर में आश्रम में फटे 2 सिलेंडर, 3 गोवंश की मौत
ऋषिकेश, 18 मई (आईएएनएस)। ऋषिकेश एम्स के पास शनिवार सुबह अचानक एक बड़ा हादसा हो गया। दो गैस सिलेंडर फटने से 3 गोवंशों की जलकर मौत हो गई, वहीं एक महिला बुरी तरह इस आग में झुलस गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शनिवार को ऋषिकेश एम्स के पास शिवाजी नगर में बने एक गौ आश्रम से तेज धुंआ निकल रहा था। जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई। जिसमें गौशाला में बंधे 3 गौवंश बुरी तरह जलकर मर गए।
दरअसल यहां आश्रम मालिक ने अवैध रूप से कब्जा कर आश्रम बनाया है। जिसमें आकर मरीज और उनके तीमारदारों को ठहराया जाता है। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय करीब 12 लोग आश्रम के भीतर मौजूद थे। उन सभी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। साथ ही इस हादसे में एक साध्वी झुलस गई।
फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि यहां शिवाजी नगर में मोनी बाबा नाम के एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर गौ आश्रम बना रखा है।
यहां गोवंश ही नहीं बल्कि एम्स में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को भी ठहराया जाता है, जिनका कुछ भी लेखा-जोखा आश्रम स्वामी के द्वारा नहीं रखा जाता। वहीं शनिवार सुबह रसोई में कुछ बनाया जा रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
साथ ही, हरिद्वार से एक साध्वी अपने माता पिता का इलाज करने के लिए ऋषिकेश एम्स में उन्हें भर्ती करवाने के लिए आई थी, लेकिन इस हादसे में वो झुलस गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2024 4:56 PM IST