चंडीगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 2 और 3 अक्टूबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित

चंडीगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 2 और 3 अक्टूबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसमें ड्रोन उड़ाने व किसी भी अनमैंड एरियल व्हीकल उड़ाने पर रोक होगी। बताते चलें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे।

चंडीगढ़, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। चंडीगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 2 और 3 अक्टूबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इसमें ड्रोन उड़ाने व किसी भी अनमैंड एरियल व्हीकल उड़ाने पर रोक होगी। बताते चलें कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे।

नो फ्लाइंग जोन के दौरान शहर में पुलिस, सेना, एयरफोर्स और अधिकृत सरकारी एजेंसियों के अलावा किसी भी तरह का ड्रोन या अनमैंड एरियल व्हीकल उड़ाने की अनुमति नहीं होगी। जो भी नियम तोड़ता है, उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में एक ही दिन में कुरुक्षेत्र और रोहतक में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सैनी ने कहा कि सरकार ने किसानों की भलाई के लिए बनी सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों को पूर्णतया लागू करने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा बना है। इन तीनों ही नए कानूनों के सकारात्मक परिणामों को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कुरुक्षेत्र में 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। नए कानूनों से हुए परिवर्तन और उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसे आम जनता देखकर समझ सके। इसमें 7 अलग-अलग विभागों की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा।

मुख्यमंत्री सैनी ने उनके दौरे से पहले मंगलवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मेला क्षेत्र में कार्यक्रमों को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की कोई कमी न रहे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस रास्ते से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे, उसे पहले से बंद कर दिया जाए और आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। आम नागरिकों को भी कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Oct 2025 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story