महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ऐलान, नगर निकायों के लिए 2 दिसंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ऐलान, नगर निकायों के लिए 2 दिसंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को राज्य की नगर परिषद और पंचायत चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को राज्य की नगर परिषद और पंचायत चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

चुनाव आयोग ने राज्य की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए मतदान और चुनावी नतीजे की तारीख का ऐलान किया। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र के इन स्थानीय निकायों में 6,859 सदस्य और 288 अध्यक्ष हैं। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 2 दिसंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तिथि 17 नवंबर होगी। इस बीच नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर को की जाएगी। अपील सहित नामांकन वापस लेने की तारीख 25 नवंबर और बिना अपील वाले नामांकन वापस लेने की तिथि 20 नवंबर होगी।

राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चुनाव में लगभग 1.03 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

एसईसी के अनुसार, राज्य की कुल 246 नगर परिषदों में से 10 नवगठित हैं, जबकि अन्य सभी 236 नगर परिषदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है।

उन्होंने बताया कि राज्य की कुल 147 में से 42 नगर पंचायतों का चुनाव हो रहा है। इन 42 नगर पंचायतों में से 15 नवगठित हैं। बाकी सभी 27 नगर पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। वहीं, 105 नगर परिषदों का कार्यकाल अभी शेष है।

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का यूज किया जाएगा, लेकिन मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) का उपयोग नहीं होगा।

एसईसी की यह घोषणा वोट चोरी और जाली वोटों को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है।

एसईसी के अनुसार, रिजर्व वार्डों से खड़े उम्मीदवारों को अपना जाति प्रमाण पत्र और जाति वैधता प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी होगा।

एसईसी ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रत्याशियों की तरफ से नामांकन पत्र और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए एक वेबसाइट डेवलप की है।

उम्मीदवार वेबसाइट पर पूरा नामांकन पत्र और शपथ पत्र दाखिल करने के बाद उसके प्रिंटआउट लेंगे और उस पर अपने हस्ताक्षर करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story