राष्ट्रीय: हजारीबाग में 20 लाख कैश के साथ एटीएम उखाड़ ले गए अपराधी

हजारीबाग में 20 लाख कैश के साथ एटीएम उखाड़ ले गए अपराधी
हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम अपराधी उखाड़ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 20 लाख 92 हजार 700 रुपए थे। यह एटीएम रांची-पटना हाइवे के किनारे स्थित है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

रांची, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम अपराधी उखाड़ ले गए। बताया जा रहा है कि एटीएम में 20 लाख 92 हजार 700 रुपए थे। यह एटीएम रांची-पटना हाइवे के किनारे स्थित है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

इसकी जानकारी सोमवार सुबह को तब हुई, जब स्थानीय लोगों ने एटीएम का शटर टूटा पाया। एटीएम जिस मकान में है, उसके मालिक भी पास ही रहते हैं। उन्होंने पुलिस और बैंक के अफसरों को इसकी सूचना दी।

एटीएम उखाड़ने के पहले अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को ढंक दिया था। इससे पता चला कि घटना रात लगभग 12.15 बजे की है। बैंक के शाखा प्रबंधक ने इसे लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

बता दें कि बीते दो वर्षों में झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में एटीएम उखाड़कर ले जाने की तकरीबन एक दर्जन वारदात हुई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Feb 2024 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story