लोकसभा चुनाव 2024: मोदी 20 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तब भी नेहरू की नहीं कर सकते बराबरी पवन खेड़ा
नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस सरकारों ने संविधान के शरीर और आत्मा दोनों पर हमला किया है। पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब नेहरू जी संघर्ष कर रहे थे कि आरएसएस संविधान को स्वीकार करे, तब ये लोग संविधान की प्रतियां जलाते थे। अंबेडकर साहब की प्रतिमा जलाते थे। ये कहां से संविधान के बारे में बोलने आ गए। इनकी आज से संविधान की खिलाफत नहीं है, जब से संविधान का जन्म हुआ है तब से संविधान के खिलाफ हैं।
नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पीएम मोदी के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि अगर मोदी जी 20 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते। ये इनको भी मालूम है।
स्वाति मालीवाल की पिटाई मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारा स्टैंड साफ है कि जांच होनी चाहिए। जांच के बाद जो तत्व सामने आते हैं, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
इंडिया गठबंधन के नेताओं के जमानत पर बाहर निकलने और परिवारवाद के आरोप पर पवन खेड़ा ने कहा कि जो नेता जमानत पर हैं, वो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से संघर्ष कर रहे हैं। ये वो लोग हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की 8,500 करोड़ की वॉशिंग मशीन में घुसने से इनकार कर दिया। जो वॉशिंग मशीन में चले गए, वह लोग बड़े खुश हैं। प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, छगन भुजबल, हिमंता सरमा ऐसे कई नेता हैं, जो वॉशिंग मशीन में धुल चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 5:38 PM IST