राष्ट्रीय: हरियाणा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सीएम सैनी के नेतृत्व में करनाल में रोपे गए 20 हजार पौधे
पानीपत, 11 अगस्त (आईएएनएस)। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत भाजपा शासित हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में रविवार को रिकॉर्ड 20 हजार पौधे रोपे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की गई। इसको लेकर कई राज्यों में पौधरोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में भी युद्ध स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है।
रविवार को पानीपत के गांव आट्टा में इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा संत निरंकारी अनुयायियों के साथ एक समय में 20 हजार पौधे लगाकर रिकॉर्ड कायम किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल करना भी जरूरी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पौधरोपण की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाली और लिखा, "पानीपत के गांव आट्टा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। मैं प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। ये आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा। इससे जुड़ी तस्वीर भी आप जरूर साझा करें।"
पौधरोपण के बाद नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात की और दावा किया कि प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार तीसरी बार देश के प्रधान सेवक के रूप में शपथ ली। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।
सैनी ने आगे कहा, पहली बार सरकार ने हरियाणा में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Aug 2024 10:47 PM IST