व्यापार: एडवांटेज असम 2.0 समिट में आए निवेश से राज्य के आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार इंडस्ट्री लीडर्स

गुवाहाटी, 25 फरवरी (आईएएनएस)। एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 जैसे आयोजनों से राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलेगा और साथ ही आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी। यह बयान सोमवार को इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा दिया गया।
स्टार सीमेंट लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रदीप पुरोहित ने कहा कि स्टार सीमेंट असम में 20 वर्षों से है। यहां हम अपना प्लांट लगाने के साथ-साथ अहम पुलों और प्रोजेक्ट्स को सीमेंट की आपूर्ति देकर इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एडवांटेज असम 2.0 समिट में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति आए हैं। इससे राज्य को काफी सारा निवेश मिला है। निवेश आने से असम के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलेगा और साथ ही आर्थिक विकास को भी रफ्तार मिलेगी।
पुरोहित के मुताबिक, 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम पर काफी ध्यान दिया है। डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में बीते छह वर्षों में असम की अर्थव्यवस्था दोगुनी हो गई है और आने वाले समय में राज्य की अर्थव्यवस्था की विकास दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक रहेगी।
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया के डीजीएम बिजनेस डेवलपमेंट, तुहिन भट्टाचार्जी ने कहा कि एडवांटेज असम 2.0 समिट असम सरकार की एक अच्छी पहल है। हम यहां आकर काफी खुश हैं। ऑयल इंडिया और एनआरएल असम और नॉर्थ ईस्ट की एनर्जी इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी है। यहां पर हमने अपनी पूरी एनर्जी वैल्यू चैन को दिखाया है।
आगे कहा कि हम असम में बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं। यह केवल कच्चे तेल तक ही सीमित नहीं है। बल्कि हम रिन्यूएबल एनर्जी में भी निवेश कर रहे हैं और राज्य में 645 मेगावाट का सोलर प्लांट बना रहे हैं। इसके अलावा कंपनी क्रिटिकल मिनरल क्षेत्र में भी कदम रख रही है।
असम स्किल्स यूनिवर्सिटी के सीईओ मोहम्मद हनीफ नूरानी ने कहा कि यह पूरे पूर्वोत्तर में पहली स्किल यूनिवर्सिटी है। इससे न केवल पूर्वोत्तर के छात्रों को लाभ होगा, बल्कि बीबीआईएन के छात्रों को भी लाभ होगा। यूनिवर्सिटी में उन्नत पाठ्यक्रम होंगे, जिनकी क्षमता एक वर्ष में 10,000 छात्रों को प्रशिक्षित करने की होगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Feb 2025 6:49 PM IST