मानवीय रुचि: अलवर रोडवेज में सारथी के स्थान पर दिखेंगे 20 सिविल डिफेंस कंडक्टर

अलवर, 11 मार्च (आईएएनएस)। रोडवेज में गबन की घटनाओं को रोकने और कंडक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए अलवर रोडवेज ने एक बड़ा निर्णय लिया है।
कंडक्टरों की कमी को दूर करने के लिए अब बस सारथी की जगह सिविल डिफेंस से कंडक्टर लगाए जाएंगे। रोडवेज मुख्यालय की ओर से मत्स्य नगर आगार में 20 सिविल डिफेंस के कंडक्टर लगाए जाएंगे। इसके लिए मत्स्य नगर आगार ने जिला प्रशासन को लिखा है।
मत्स्य नगर आगार के प्रशासन प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि आगार के लिए 37 बस सारथी की स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 21 बसें स्टैंड पर लगी हुई थीं। इनमें से 4 को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है, जिसके बाद अब केवल 17 बस सारथी बच गए हैं। इनकी कमी को पूरा करने के लिए 20 सिविल डिफेंस कंडक्टर लगाए जाएंगे।
संजय चौधरी ने बताया कि यदि सिविल डिफेंस के कंडक्टरों के पास बेज और लाइसेंस नहीं हैं, तो रोडवेज उनकी मदद करेगा और लाइसेंस और बेज बनवाने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। इसके बाद कंडक्टर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। हर कंडक्टर को 15,367 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा।
साथ ही, प्रत्येक कंडक्टर को 35,000 रुपये की इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन की अमानत राशि और टिकट राशि जमा करानी होगी। इन कंडक्टरों की पूरी मॉनिटरिंग विभाग द्वारा की जाएगी। इस कदम से न केवल कंडक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा, बल्कि रोडवेज में गबन की घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2025 8:03 PM IST