राजनीति: शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार विधानसभा चुनाव में राजद 20 सीटों तक सिमट जाएगी'

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और इंडी अलायंस पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि राजद बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने महागठबंधन को 'महादरार' नाम दिया।
गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। मुकेश सहनी, जो अब तक स्वयं को उपमुख्यमंत्री घोषित कर चुके हैं, यह जानते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उनकी सरकार नहीं बनेगी।
हुसैन ने आगे कहा कि इंडी अलायंस की स्थिति कमजोर है, जिसे उन्होंने ‘डूबती नाव’ की संज्ञा दी। उनके अनुसार, गठबंधन के सहयोगी दल जल्द ही इससे अलग हो सकते हैं, क्योंकि राजद में आंतरिक मतभेद और कमजोर स्थिति साफ दिख रही है।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि समय के साथ यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सी पार्टी में कौन शामिल होगा, लेकिन राजद की स्थिति को उन्होंने ‘महादरार’ करार दिया।
अमेरिका की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत की इकॉनोमी मजबूत है। कितनी भी दिक्कत आए, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत रहेगी। हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। इसे कोई नहीं रोक सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर दिए बयान का भाजपा प्रवक्ता ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1971 में, जब पाकिस्तान पूरी तरह हारा हुआ था, पीओके को वापस लेने का मौका गंवा दिया। उन्होंने पूछा कि जब 93,000 सैनिक भारत के पास थे, तब कांग्रेस ने पीओके क्यों नहीं लिया?
मालेगांव बम विस्फोट मामले में उन्होंने कहा, " यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने एक सुनियोजित साजिश के तहत 'भगवा आतंकवाद' और 'हिंदू आतंकवाद' जैसे शब्द गढ़े थे। इस तरह कांग्रेस ने देशभर के हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश की थी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 1:37 PM IST