राजनीति: मप्र में इंदौर के बाद 20 नगरीय निकायों में पिंक बस चलाने की तैयारी
भोपाल, 8 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित नगरीय परिवहन सेवा मुहैया कराने का अभियान गति पकड़ रहा है। इंदौर में महिलाओं के लिए शुरू की गई पिंक बस सेवा राज्य के 20 अन्य नगरीय निकायों में भी शुरू की जाने वाली है।
राज्य की व्यापारिक नगरी इंदौर में नगर निगम ने प्रायोगिक तौर पर दो पिंक बसों का संचालन शुरू कर दिया है। प्रदेश में 16 नगर पालिक निगम के अलावा भिण्ड, गुना, शिवपुरी और विदिशा में नगर पालिका परिषद में पिंक बसों को चलाने की तैयारी है।
वर्तमान में प्रदेश में अमृत योजना एवं जेएनएनयूआरएम के तहत करीब 13 हजार नगरीय बसों का संचालन किया जा रहा है। नगरीय विकास के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने नगरीय निकायों को महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवहन सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने निर्देश दिये है कि यह व्यवस्था नगरीय निकाय में जल्द शुरू की जाए । पिंक बसों में बस चालक एवं परिचालक (कंडक्टर) महिला ही होगी । पिंक बसों में केवल महिला यात्री ही यात्रा कर सकेंगी । महिला चालक एवं परिचालक के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य होगा । महिला चालक के लिए लाइसेंस और ट्रेनिंग की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।
प्रदेश के जिन नगरीय क्षेत्रों में बसों की लाइव लोकेशन की सुविधा मोबाइल एप के माध्यम से प्रदान की जा रही है, यह सुविधा पिंक बसों में भी होगी। बसों में वरिष्ठ नागरिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग यात्री के लिए सीट आरक्षित होगी, सभी पिंक बसों में महिला सुरक्षा की दृष्टि से जी.पी.एस. एवं पैनिक बटन होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Feb 2024 12:11 PM IST