क्रिकेट: मेरा ध्यान टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर है मार्कस स्टोइनिस

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका देने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का ध्यान भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 2026 में आयोजित टी20 विश्व कप में खेलने पर है।
ईएसपीएन क्रिक इन्फो के मुताबिक, मार्कस स्टोइनिस ने कहा है कि बेशक वह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, टी20 विश्व कप 2026 में निश्चित रूप से खेलना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि साल की शुरुआत में मेरी बात ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली से हुई थी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का हिस्सा न होकर 'द हंड्रेड' का हिस्सा हूं।
मार्कस स्टोइनिस 'द हंड्रेड' 2025 में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं।
मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग 'बिग बैश लीग' (बीबीएल) में निजी निवेश का भी समर्थन किया है। स्टोइनिस ने कहा कि बीबीएल में आठ टीमों में आईपीएल के निजी निवेश का मॉडल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बेहद अहम हो सकता है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल मालिकों के पास बड़ी लीग बनाने का रिकॉर्ड रहा है। आप हमेशा ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहते हैं। अगर उनका निवेश बीबीएल में हो रहा है, तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए अच्छा होगा।
दरअसल, हाल ही में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह बीबीएल लीग में टीमों के निजी स्वामित्व को लागू करने के लिए तैयार है और वर्तमान में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) द्वारा भेजी गई सिफारिशों का अध्ययन कर रहा है।
इस साल, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने 'द हंड्रेड' टीमों ओवल इनविंसिबल्स, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और सदर्न ब्रेव में निवेश हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसा बीबीएल में भी देखने को मिल सकता है।
मार्कस स्टोइनिस टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। वह दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते हैं। आईपीएल की बात करें, तो फिलहाल वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस ने 74 टी20 मैचों में 1,245 रन बनाने के साथ ही 45 विकेट लिए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Aug 2025 5:15 PM IST