अपराध: रांची में पेयजल स्वच्छता विभाग में 20 करोड़ का गबन, आरोपी कैशियर 51 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार

झारखंड के पेयजल स्वच्छता विभाग के स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल में 20 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने बुधवार को कैशियर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 51 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए।

रांची, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के पेयजल स्वच्छता विभाग के स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल में 20 करोड़ रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने बुधवार को कैशियर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से करीब 51 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए।

विभाग की ओर से रांची में शहरी जलापूर्ति परियोजना के तहत एलएंडटी कंपनी को पाइपलाइन बिछाने का काम दिया गया था। आरोप है कि कैशियर संतोष कुमार ने दो फर्जी कंपनियां बनाकर एलएंडटी के बदले करीब 20 करोड़ का भुगतान उठा लिया और रकम अपने सगे-संबंधियों के खाते में ट्रांसफर कर दी। फर्जी तरीके से भुगतान उठाने का यह काम पिछले चार वर्षों से चल रहा था।

करीब तीन महीने पहले इस घोटाले का खुलासा हुआ। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने रांची के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। संतोष कुमार मूलरूप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से संतोष कुमार फरार चल रहा था। रांची के सिटी एसपी ने जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम ने बुधवार को आरोपी को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रपुरी रोड नंबर एक स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया। वह यहां छिपकर रह रहा था।

पुलिस ने उसके पास से 15 लाख रुपए बरामद किए। जबकि, उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों से 35.98 लाख रुपए जब्त किए गए।

मामला सामने आने के बाद झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चारा घोटाले की तर्ज पर झारखंड में पाइपलाइन घोटाला हुआ है। उन्होंने इसे लेकर झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर भी सवाल उठाया है और इसकी जांच ईडी से कराने की मांग की है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story