बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी केसी त्यागी

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इस बार दो चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी सरकार बनाने के दावे तक कर दिए हैं। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि महागठबंधन के पास 'वोट चोरी' के अलावा कोई मुद्दा नहीं है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार भी एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस तारीख में हमें लंबे समय का इंतजार था। 15 साल का लालू-राबड़ी का राज और 20 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का शासन के बीच में चुनाव होगा। एनडीए इस बार 200 से ज्यादा सीट जीतेगी। विपक्ष के पास 'वोट चोरी' का आरोप लगाने के सिवाय कोई दूसरा न तो मुद्दा है और न ही नारा। चुनाव आयोग ने 'वोट चोरी' नहीं किया है। हमने विपक्ष के जनाधार की चोरी की है। इसलिए महागठबंधन परेशान है।
केसी त्यागी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के ऐतिहासिक जीत वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं, उनको इस तरह के सपने देखने का अधिकार है। उन्होंने इस बात को स्पष्ट तौर पर बताया कि चिराग पासवान के साथ किसी तरह का मतभेद नहीं है। वह गठबंधन के महत्वपूर्ण नेता हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि बिहार में चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। इस बार दो चरणों में चुनाव होने हैं। यह चुनाव बिहार की राजनीति के बदलाव के लिए होगा। प्रदेश को बार-बार यह कहकर ठगा गया है कि बिहार में बहार आएगी। लेकिन प्रदेश को सिर्फ बदहाली ही मिली है। इस चुनाव में बिहार के युवा, महिला और किसानों ने तय किया है कि विकास और प्रगति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मेरा मानना है कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार नई सरकार बनेगी। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं की मांग को समझते हैं।
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे के एनडीए को प्रचंड बहुमत के सवाल पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हर सर्वे यही दिखाता है, लेकिन चुनाव के नतीजों में बहुत अंतर पाया जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Oct 2025 11:43 PM IST