अबू धाबी डबल मर्डर केस का फरार आरोपी सीबीआई के हत्थे चढ़ा

अबू धाबी डबल मर्डर केस का फरार आरोपी सीबीआई के हत्थे चढ़ा
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2020 में अबू धाबी में हुए चर्चित डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपी शमीम केके को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले कई वर्षों से एजेंसियों की पकड़ से दूर था और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।

नई दिल्‍ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2020 में अबू धाबी में हुए चर्चित डबल मर्डर मामले में फरार चल रहे आरोपी शमीम केके को तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले कई वर्षों से एजेंसियों की पकड़ से दूर था और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था।

शमीम केके 10 मई 2022 से फरार चल रहा था। वह केरल पुलिस और सीबीआई केस दोनों में आरोपी है। लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी और बाद में उसके खिलाफ दर्ज मामलों को अदालत से अलग-अलग किया गया।

यह मामला सीबीआई ने 3 नवंबर 2022 को केरल हाईकोर्ट के निर्देश पर दर्ज किया था। हाईकोर्ट ने नीलांबुर पुलिस स्टेशन में दर्ज केस सीबीआई को ट्रांसफर किया था। यह केस भारतीय नागरिक हारिस थथम्मा परम्बिल और डेन्सी एंटनी की 5 मार्च 2020 को अबू धाबी में हुई रहस्यमयी मौत से जुड़ा था।

मृतक हारिस अबू धाबी में बिजनेस कंसल्टेंसी चलाते थे। वहीं, हारिस का मित्र आरोपी शाइबिन अशरफ उसके साथ व्यवसायिक मतभेद और जलन के कारण दुश्मनी कर लिया था।

जांच के मुताबिक, शाइबिन अशरफ ने हारिस की हत्या कर उसका बिजनेस और सेविंग्स हड़पने की साजिश रची। उसने अपने सहयोगियों को गल्फ देशों में भेजा और उनका पूरा खर्च वहन किया।

5 मार्च 2020 को हारिस और उनके साथ रह रहीं डेन्सी एंटनी की हत्या कर इसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई।

सीबीआई की विस्तृत जांच के बाद 10 अक्टूबर 2024 को शाइबिन अशरफ, फरार आरोपी शमीम केके तथा अन्य सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

शमीम केके की गिरफ्तारी के साथ ही इस बहुचर्चित अंतरराष्ट्रीय केस में जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है।

इससे पहले, सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित स्वास्थ्य भवन के अतिरिक्त निदेशक, सीजीएचएस के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। सीबीआई की तरफ से यह कार्रवाई 12 अगस्त, 2025 को हुए एक जालसाजी मामले से संबंधित है, जिसमें आरोपी और एक अन्य व्यक्ति को 50 लाख रुपए की रिश्वत के रूप में 5 लाख रुपए की पहली किस्त लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story